November 30, 2023

अजीब है भारत में बने ये होटल – देख कर हैरान रह जायेंगे आप

अजीब है भारत में बने ये होटल – देख कर हैरान रह जायेंगे आप

प्रतियोगिता के इस दौर में, हर व्यक्ति एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश में लगा हुआ है| आगे निकलने की चाह में लोगों ने अपने कारोबार को सबसे अलग दिखाना भी शुरू कर दिया है| सबसे अलग बनाने के चक्कर में बने ऐसे ही कुछ अद्भुद और हैरान करने वाले होटल के बारे में हम आज आपको बताने जा रहे है, जो की भारत में ही मौजूद है|

ajab-jankari-omg-facts-most-strange-unusual-hotels-होटल

नेचर्स टॉयलेट कैफ़े, अहमदाबाद

गुजरात के अहमदाबाद में मौजूद इस होटल में लोगों को बैठने के लिए सोफे या कुर्सी – टेबल नहीं, बल्कि टॉयलेट सीट पर बिठाया जाता है| एक सुलभ शौचालय म्यूजियम की तरह दिखने वाले इस होटल की बनावट इतनी अजीब होने के बावजूद भी यह अहमदाबाद के फेमस रेस्टोरेंट में से एक है|
इस होटल में एक गार्डन भी मौजूद है, जिसमे आपको साल १९५० के दशक के अलग अलग किस्म के टॉयलेट सीट भी देखने मिल जायेंगे| गार्डन में एक प्रोजेक्टर भी लगाया जाता है, जिसमे खाना खाने आये हुए लोग फिल्म देखने का आनंद उठाते है|

ajab-jankari-omg-facts-most-strange-unusual-hotels-होटल

डायलॉग इन द डार्कनेस, हैदराबाद

यह रेस्टोरेंट खासकर उन लोगों के लिये बनाया गया है जिन्हें अँधेरे से बहोत ज्यादा प्यार है| यहाँ आप खाना तो खा सकते है, पर अपने खाने को देख नहीं सकते| जैसा की होटल के नाम से ही पता चलता है की इस होटल में रोशनी बिलकुल भी नहीं है| खाना खाने के लिये एक आदमी आपको वहीँ खड़े रहकर निर्देश देता रहता है| इस आदमी के निर्देश और अपने अनुमान से आपको खाना पड़ता है| खैर यह तो थोड़ा अजीब ही लगता है, पर यहाँ से खाना खाकर निकलने के बाद हमें अपनी आंखों से और ज्यादा प्यार हो ही जाएगा और उनकी ऐहमियत भी समझ में आ जायेगी|

ajab-jankari-omg-facts-most-strange-unusual-hotels-होटल

न्यू लकी रेस्टोरेंट, अहमदाबाद

दोस्तों, अगर आपसे कोई कहे कि आज खाना कब्रिस्तान में जाकर खाओ तो बेशक आप उस व्यक्ति को पागल कहेंगे| पर इस होटल को बनाने वाले कृष्णन कुट्टी की सोच कुछ और ही है| यह एक ऐसा रेस्टोरेंट है, जहाँ आपके टेबल के अगल बगल में बहुत सी कब्रे मौजूद है| जी हाँ, यह रेस्टोरेंट एक कब्रिस्तान में बनाया गया है|
लगभग ६० साल पहले बनाये गये इस रेस्टोरेंट में आज भी लोग कब्रों के बीच बैठकर चाय पीने का लुफ्त उठाते है| इतना तो है भाई कि ये जगह कमजोर दिलवालों के लिये तो बिलकुल भी नहीं है|

ajab-jankari-omg-facts-most-strange-unusual-hotels

द बार स्टॉक एक्सचेंज, मुंबई

दोस्तों, ये कोई स्टॉक एक्सचेंज नहीं, यह एक ऐसा रेस्टोरेंट है जहाँ शराब के दाम घटते बढ़ते रहते है, वो भी पूरे दिन में कई बार| जी हाँ, स्टॉक एक्सचेंज के आधार पर बनाये गये इस होटल में डिमांड और सप्लाई के हिसाब से शराब के दामों में उतार चढ़ाव आते है| जब बार खुलता है तो चीजों के दाम कम होते है, लेकिन जैसे जैसे चीजों की डिमांड बढ़ती जाती है वैसे वैसे उनके दाम भी बढ़ते जाते है| यह मुंबई का सबसे अनूठा बार एंड रेस्टोरेंट है|

ajab-jankari-omg-facts-most-strange-unusual-hotels

कैदी किचन, चेन्नई

दोस्तों, आपने कभी जेल में खाना कैसा होता है, इस बारे में सोचा है? हम बात कर रहे है चेन्नई में स्थित इस रेस्टोरेंट के बारे में जो पूरी तरह से जेल की तरह दिखाई पड़ता है| इस जेल में, मेरा मतलब इस रेस्टोरेंट में जेलर खुद आपका खाने का ऑर्डर लेता है| और वहां के वेटर, कैदी के लिबास में आपको खाना परोसते है| आपको जितना अच्छा यहाँ का खाना लगेगा, उतना ही अच्छा यहाँ की जेलनुमा होटल की सजावट लगेगी|

ajab-jankari-omg-facts-most-strange-unusual-hotels

हाइजैक रेस्टोरेंट

अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और चेन्नई में मौजूद इस रेस्टोरेंट को एक चलती फिरती बस के रूप में बनाया गया है| जी हाँ दोस्तों, यह बस में बना एक चलता फिरता रेस्टोरेंट है, जिसमे आपको लज़ीज खाने के साथ साथ ४५ किलोमीटर तक का एक अनूठे सफर पर भी ले जाया जाता है, जो लगभग १ से १.५ घंटे में तय किया जाता है| इस अनोखे रेस्टोरेंट का मजा उन लोगों के लिये खास है जिन्हें लॉन्ग ड्राइव के साथ साथ लजीज खाना भी पसंद है|

ajab-jankari-omg-facts-most-strange-unusual-hotels

२१ फेरेनहीट, मुंबई

इस होटल के नाम का मतलब है मायनस ६ डिग्री से कम का तापमान| जैसा के हम सब जानते है कि मुंबई एक ऐसा शहर है जहाँ हवा में नमी की वजह से यहाँ का तापमान न तो ज्यादा गर्म होता है और न ही ज्यादा ठंडा| इसीलिए इस रेस्टोरेंट को पूरी तरह से बर्फ से बनाया गया है| इस रेस्टोरेंट में हर चीज बर्फ की बनी हुई है, सोफे, टेबल, कुर्सी यहाँ तक की सर्व की जाने वाली शराब भी बर्फ से बने गिलास में दी जाती है और खाने की ठंडी चीजें बर्फ की प्लेट्स में दी जाती है|

ajab-jankari-omg-facts-most-strange-unusual-hotelsदोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर दीजियेगा।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

दुनिया का सबसे खूबसूरत इस गाँव में नहीं है सड़कें

७ अजूबों में शामिल करने लायक है ये जगहें – फिर भी नहीं है शामिल

गूगल में काम करने का लोग देखते है सपना, मरने के बाद भी मिलती है सैलरी

दुनिया का सबसे मीठा फल जो डाइबिटीज वालों के लिए है वरदान

Reviews

No review
5
0 review
4
0 review
3
0 review
2
0 review
1
0 review
0
0 review
You must log in to post a review.
Click here to log in
No reviews yet. Be the first to post a review.