June 1, 2023

बांग्लादेश से भी ज्यादा इस अकेले इंसान के पास है 110 Fighter Jet

बांग्लादेश से भी ज्यादा इस अकेले इंसान के पास है 110 Fighter Jet

इंसानों के कैसे-कैसे और क्या-क्या शौक हो सकते है, ये सोचना बेहद मुश्किल है, इसी की एक मिसाल पेश करता है ये इंसान जिनके पास करीब 110 Fighter Jet का कलेक्शन है| तो चलिए विस्तार में इसके बारे में जानते है|
this-person-has-largest-private-fleet-of-110-fighter-jets-in-world
दुनिया के सबसे ज्यादा 110 Fighter Jet के निजी तौर पर मालिक मिशेल पोंट एक फ़्रांसिसी वाइनमेकर है| साल 1985 में एक मिलेट्रियन होने की वजह से पायलटों से मिलना और लड़ाकू विमान को देखने मिल जाया करता था| बस यहीं से इनके विमान खरीदने के शौक की शुरुवात हुई थी|

कूबर पेडी – जमीन के नीचे बसा है ये गाँव, जो है बेहद खूबसूरत 

सैन्य अड़डों पर जब विमानों को सेवा के लिए अनुपयुक्त घोषित कर दिया जाता था| तो उन्हें या तो बेच दिया जाता था या नष्ट कर दिया जाता था| मगर मिशेल ने इन विमानों को खरीदना शुरू किया|
विमानों की खरीददारी का ये सिलसिला केवल फ़्रांस तक ही सिमित ना रहकर इंग्लैंड, पुर्तगाल और रूस तक आगे बढ़ा| मिशेल ने इन जगहों से भी विमान खरीदना शुरू कर दिया था|
this-person-has-largest-private-fleet-of-110-fighter-jets-in-world
आपको बता दें कि दूसरे देशों से लड़ाकू विमान खरीदकर लाने के लिए इन्हें अपने साथ मेकेनिकों की एक टीम ले जानी पड़ती थी, जो उन विमानों को डिस्मेंटल करके उन्हें फ़्रांस वापस लाने में उनकी सहायता करते थे|
this-person-has-largest-private-fleet-of-110-fighter-jets-in-world
अपने वाइन बनाने वाले फार्म हाउस में से मिशेल ने इन विमानों को सुरक्षित रखने की जगह बना ली| इतना ही नहीं मिशेल एक पूर्व कार रेसिंग चालक भी रह चुके है तो उनके पास मोटरबाइक, फर्नीचर और ट्रेक्टर के भी कई सारे कलेक्शन है|
this-person-has-largest-private-fleet-of-110-fighter-jets-in-world
मिशेल के पास इतने विमान तो है मगर उन्हें सरकार की ओर फ्रेंच एयर स्पेस पर विमानों को उड़ाने की इजाजत नहीं है| मिशेल का विमान खरीदने का यह शौक गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है| जिसे देखने के लिए हर साल करीब 35 हजार पर्यटक आते है|

this-person-has-largest-private-fleet-of-110-fighter-jets-in-world

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर व्यक्त कीजियेगा|

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी |  Fact from around the world that you wont believe.

ये है मृत सागर – जिसमे कोई जीव नहीं रहता जिन्दा और ना डूबता है कोई 
हाथी के लीद से बनती है Duniya Ki Sabse Mehangi Coffee 
जंगमवाड़ी मठ – जहाँ अपनों की मृत्यु पर दान करते है शिवलिंग 
कुम्भलगढ़ किले – भारत में मौजूद है दुनिया की दूसरी सबसे लम्बी दीवार

Leave a Reply