Coober Pedy – जमीन के नीचे बसा है ये गाँव, जो है बेहद खूबसूरत
आपको ये सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा कि कोई गाँव जमीन के नीचे कैसे हो सकता है? तस्वीर देखने पर आपको इस पूरी जमीन पर सिर्फ मिटटी का ढेर नज़र आ रहे होंगे, पर असल में यह Coober Pedy नामक पूरा एक गाँव है जो जमीन के नीचे बना हुआ है| तो चलिए देखते है इस खूबसूरत गाँव को जिनके घर किसी महल से कम नहीं है|
Coober Pedy (ऑस्ट्रेलिया)
‘दक्षिण ऑस्ट्रेलिया‘ में स्थित इस गाँव का नाम ‘Coober Pedy‘ है| इस जगह को ‘ओपल कैपिटल ऑफ़ द वर्ल्ड’ भी कहा जाता है, क्यूंकि यहाँ विश्व की सबसे ज्यादा खदाने है जिनकी गिनती लगभग 2 लाख 50 हजार से भी ज्यादा है|
बात साल 1915 की है जब इस जगह पर ‘ओपल’ नामक एक कीमती पत्थर को खोजने के लिये खदाने बनाने का काम शुरू किया गया था|
इस जगह के रेतीले होने की वजह से यहाँ गर्मियों में तापमान बहुत ज्यादा और सर्दियों में बहुत कम हो जाता है| जिसकी वजह से यहाँ काम करने वाले लोगों को रहने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था|
उस समय लोगों ने यहाँ रहने के लिये एक तरकीब लगाई और इस जगह पर काम होने के बाद, बनी हुई खदानों में रहना शुरू कर दिया| तब से अब तक लोगों ने इसे अपना घर ही बना लिया है| अब यहाँ करीब साढ़े 3 हजार से भी ज्यादा लोग इन घरों में रहते है|
Coober Pedy के इन घरों को देखकर ऐसा लगता है, मानो जैसे किसी होटल में आकर रह रहे हो| यहाँ के घरों में तीन ‘बैडरूम’, ‘लिविंग रूम’ और ‘किचन’ भी बनाये हुए है|
गाँव में स्थित एक अंडरग्राउंड ‘चर्च’ भी है|
एक ‘बियर बार’ जहाँ यहाँ आने वाले टूरिस्ट अपना समय व्यतीत करते है|
कई दुकाने है जैसे ये ‘ज्वेलरी’ के दूकान
सबसे बड़ी बात ये है दोस्तों कि चारों तरफ से रेगिस्तान से घिरे हुए होने के बावजूद इन घरों के तापमान हमेशा साधारण ही रहते है| गर्मियों में ज्यादा से ज्यादा 27 डिग्री और सर्दियों में कम से कम 14 डिग्री तक सीमित रहते है| यहाँ बारिश के मौसम में साल 1921 से साल करीब करीब 18 से 20 मिलीमीटर तक आंकी जाती रही है| मगर 10 अप्रैल 2014 में एक ही दिन में 115 मिलीमीटर की बारिश ने यहाँ की खदानों में पानी भर गया था|
इतना ही दोस्तों, रेगिस्तानी जगह का भी भरपूर फायदा उठाते हुए यहाँ लोग ‘गोल्फ’ भी खेलने आते है और वो भी रात में, क्यूंकि दिन में यहाँ बाहर गर्मी बहुत ज्यादा होती है| इसीलिए गोल्फ रात में एक चमकती हुई बॉल के साथ खेला जाता है|
गोल्फ खेलने के लिये यहाँ ‘द रॉयल एंड अन्सिएंट गोल्फ क्लब ऑफ़ अंद्रेव्स’ नामक ‘क्लब’ भी स्थापित किया गया है| किसी खंडहरनुमा जगह को रहने के घर बना लेना वो भी शहरों जैसी सुविधा के साथ, ये सच में किसी अजूबे से कम तो नहीं है| क्यों, है ना?
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी ‘Coober Pedy – जमीन के नीचे बसा है ये गाँव, जो है बेहद खूबसूरत’ अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में लिखकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।
दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.
Republic of Molossia – दुनिया का सबसे छोटा देश
भारत में यहाँ स्थित है जुड़वा लोगों का गाँव
चाँद बावड़ी – सच में अदभुद है यह बावडी