दुनिया के सबसे खतरनाक स्विमिंग पूल

दुनिया के सबसे खतरनाक स्विमिंग पूल

पूरी दुनिया में स्विमिंग पूल किसको पसंद नहीं है| छुट्टियों में घूमने फिरने के लिए किसी रिसोर्ट में पिकनिक मनाना, जहाँ स्विमिंग पूल भी हो, ऐसा दुनिया का हर दूसरा व्यक्ति चाहेगा| पर अगर ऐसे स्वीमिंग पूल मिल जाए जहाँ पानी से कम, उस स्विमिंग पूल की बनावट से ही ज्यादा डर लगने लगे तो कैसे लगेगा? तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही स्विमिंग पूल के बारे में बताते है जो दुनिया में सबसे खतरनाक और रोमांचकारी है|

ajab-jankari-omg-facts-most-dangerous-swimming-pool-स्विमिंग पूल

मार्किट स्क्वायर टावर पूल

यूएसए के हॉस्टन नामक जगह में मार्किट स्क्वायर नामक टावर के ऊपर १५२ मीटर की ऊंचाई पर और ४० वी मंज़िल पर बना इस पूल की गहराई १० फ़ीट है|

ajab-jankari-omg-facts-most-dangerous-swimming-pool-स्विमिंग पूल

यह पूल ईमारत से होता हुआ बाहर की तरफ हवा में ८ इंच (२०एमएम) की कांच का बना हुआ है| अगर आपको ऊंचाई से डर लगता है, तो इस पूल को आप बाहर से ही देखना पसंद करेंगे, क्यूंकि इस पूल के पानी में चलने मात्र से किसी की भी साँसें रुक सकती है|

ajab-jankari-omg-facts-most-dangerous-swimming-pool-स्विमिंग पूल

स्काईपार्क पूल

सिंगापूर में मरीना बे सेंड्स नामक रिसोर्ट की तीन इमारतों के ऊपर, इनकी छतों को जोड़कर बना इस स्विमिंग पूल को अगर दुनिया का सबसे ऊँचा पूल कहा जाए तो गलत नहीं होगा| पूल में तैरते समय पूरे सिंगापूर का नज़ारा दिखाई तो देता ही है, पर आपको हर समय ऐसा महसूस भी होता है कि कहीं आप पूल के पानी के साथ नीचे न चले जाए|

ajab-jankari-omg-facts-most-dangerous-swimming-pool-स्विमिंग पूल

रात के समय यहाँ पर तैरना किसी स्वर्ग के नज़ारे से कम नहीं लगता, पर हाँ, यहाँ जाने के लिये जो खर्चा है, वह अपनी जेब पर बड़ा भारी है दोस्तों|

ajab-jankari-omg-facts-most-dangerous-swimming-pool

गोल्डन नगेट पूल

अमेरिका के लॉस वेगास में स्थित गोल्डन नगेट लक्ज़री होटल में स्थित यह पूल दुनिया की बड़ी बड़ी मछलियों के साथ तैरने का सबसे अलग अनुभव देता है और खास करके शार्क जैसी खतरनाक मछलियों के साथ तो और भी ज्यादा रोमांचकारी होता है|

ajab-jankari-omg-facts-most-dangerous-swimming-pool-स्विमिंग पूल

इस पूल में तैरने के लिये लाखों लोग यहाँ अपना पैसा लुटाते है| इस पूल की बनावट में एक ऐसी वाटरस्लाइड है जो गहरे पानी से होते हुए गुजरती है, जहाँ शार्क जैसी बड़ी मछलियां आपका इंतज़ार कर रही होती है|

ajab-jankari-omg-facts-most-dangerous-swimming-pool

डेविल्स पूल

ऑस्ट्रेलिया के बाबिन्दा नामक जगह पर स्थित यह एक प्राकृतिक विक्टोरिया नामक झरने के छोर पर बना स्विमिंग पूल है|

ajab-jankari-omg-facts-most-dangerous-swimming-pool

अपने नाम की तरह यह दिखने और तैरने के लिये भी सबसे डरावना पूल है| इसमें तैरते समय अगर कोई नीचे गिर गया तो करीब ३५० फ़ीट की गहरायी में जा गिरेगा और उसकी मौत हो ही जाएगी|

ajab-jankari-omg-facts-most-dangerous-swimming-pool

साल १९५९ से अब तक यहाँ बहुतों की जाने जा चुकी है| इतना खतरनाक होने पर भी यहाँ तैरने के लिये सैलानियों की भीड़ लगी रहती है|

ajab-jankari-omg-facts-most-dangerous-swimming-pool

नेमो ३३

बेल्जियम के ब्रुसेल्स नामक जगह पर स्थित इस स्विमिंग पूल के नाम दुनिया के सबसे गहरे पूल होने का रिकॉर्ड है| जिसकी गहरायी ३४.५ मीटर यानी ११३ फ़ीट है, जिसमे २५ लाख लीटर गर्म करके शुद्ध किया हुआ पानी भरा होता है|

ajab-jankari-omg-facts-most-dangerous-swimming-pool

पूल में नीचे जाने के बाद अलग अलग कमरे जैसा दिखाई देते है, जिसमे से गुजरते हुए आप तैरने के मजा ले सकते है| इसमें तैरने के लिये उम्र की सीमा १३ के साल के ऊपर होनी चाहिए और तैरने वाला एक अच्छा तैराकी भी होना चाहिए|

ajab-jankari-omg-facts-most-dangerous-swimming-pool

क्रोकोसॉरस कोव पूल

ऑस्ट्रेलिया के डार्विन शहर में स्थित इस स्विमिंग पूल को मौत का पिंजरा कहा जाता है| पूल में तैर रहे ढेर सारे भयानक मगरमच्छों को देखने तो मिलता ही है, पर अगर इनके साथ तैरने का मौका मिले तो आप क्या करेंगे?

ajab-jankari-omg-facts-most-dangerous-swimming-pool

अगर आपको इन भूखे मगरमच्छों के साथ तैरना है, जो लम्बाई में १५ फुट तक के है, तो आपको थोड़े पैसे खर्च करने पड़ते है| इसके बाद आपको एक कांच के पिंजरे में डालकर इस पूल में डाल दिया जाता है| जिससे आप इन मगरमच्छों को नजदीक से देख सके और इनके साथ पानी में रहने का मजा ले सके|

ajab-jankari-omg-facts-most-dangerous-swimming-pool

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर दीजियेगा।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी | Fact from around the world that you wont believe.

दुनिया का सबसे खूबसूरत इस गाँव में नहीं है सड़कें

७ अजूबों में शामिल करने लायक है ये जगहें – फिर भी नहीं है शामिल

गूगल में काम करने का लोग देखते है सपना, मरने के बाद भी मिलती है सैलरी

दुनिया का सबसे मीठा फल जो डाइबिटीज वालों के लिए है वरदान

Leave a Reply