May 6, 2024

बॉलीवुड फिल्मों में आने से पहले एक नक्सलवादी थे मिथुन चक्रवर्ती

सुपरस्टार अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को बॉलीवुड में आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। अपने अभिनय और डांस के चलते इन्होंने सभी को अपना दीवाना बना लिया था। मगर शायद आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि जिस डिस्को डांसर के डांस पर लोग थिरका करते थे वो फिल्मों में आने से पहले एक नक्सलवादी थे।

ajab-jankari-bollywood-ke-kisse-mithun-chakravarty-was-naksal-before-doing-films-नक्सलवादी

१६ जून १९५० ने कलकत्ता में जन्मेमिथुन चक्रवर्तीका असली नाम गौरांग चक्रवर्ती था। मिथुन एक बंगाली परिवार के थे और एक समय था जब वो के नक्सलवादी कार्यकर्ता थे। नक्सलवादी आंदोलन का अहम हिस्सा हुआ करते थे। लम्बे समय के लिए वो भूमिगत भी हो गए थे।

ajab-jankari-bollywood-ke-kisse-mithun-chakravarty-was-naksal-before-doing-films-नक्सलवादी

उनके परिवार को कठिनाई का सामना तब करना पड़ा जब उनके एकलौते भाई की मौत दुर्घटनावश बिजली के करंट लगने से हो गयी। इसके बादमिथुन चक्रवर्तीअपने परिवार में वापस लौट आये और नक्सली आंदोलन से खुद को अलग कर लिया। हालांकि, ऐसा करने के कारण नक्सलियों से उनके जीवन को खतरा हो सकता था, क्यूंकि नक्सलवाद को एकतरफा रास्ता कहा जाता है।

ajab-jankari-bollywood-ke-kisse-mithun-chakravarty-was-naksal-before-doing-films-नक्सलवादी


घर आने के बाद मिथुन पर परिवार की जिम्मेदारी आ गयी थी और इसे चलाने के लिए उन्होंने फिल्मों का रास्ता चुना। मगर ये सफर उनके लिए इतना आसान नहीं था। क्यूंकि मिथुन का रंग बहुत ही सवाल था और उन्हें हिंदी भी नहीं आती थी। अगर कुछ आता था तो बस डांस।

शुरुवाती दिनों में वो रास्तों पर भूखे सोया करते थे। आखिरकार उन्हें साल १९७६ में मृणाल सेन द्वारा निर्देशित ‘मृगया’ फिल्म में काम करने का मौका मिल गया। इस फिल्म के लिएमिथुन चक्रवर्तीको बेस्ट एक्टर के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था जिसकी उन्हें खबर भी नहीं थी।

ajab-jankari-bollywood-ke-kisse-mithun-chakravarty-was-naksal-before-doing-films-नक्सलवादी

मगर इस फिल्म के बाद मिथुन के पास फिल्मों का अकाल सा हो गया। दो-तीन सालों तक उन्हें फ़िल्में नहीं मिली और जो एकाध मिली वो चली नहीं। कई कोशिशों के बाद भी मिथुन को संघर्ष के अलावा कुछ हासिल नहीं हो पा रहा था और उनका डांस का जुनून भी जैसे दम तोड़ रहा था।

ajab-jankari-bollywood-ke-kisse-mithun-chakravarty-was-naksal-before-doing-films

उन दिनों बॉलीवुड की कैबरे डांसर के रूप में मशहूर हेलन की चर्चा खूब हो रही थी। हर फिल्म में हेलन का एक न एक गाना रखा जाता था और वो हिट भी होता था। अपने डांस के शौक और संघर्ष के चलतेमिथुन चक्रवर्ती, हेलन के असिस्टेंट बन गए और उन्होंने अपना नाम बदलकर ‘राना रेज’ रख लिया ताकि कोई पहचान ना सके।

ajab-jankari-bollywood-ke-kisse-mithun-chakravarty-was-naksal-before-doing-films

छोटे-मोटे डांस शोज और फिल्मों में छोटे रोल करके अपना गुजारा करने वाले मिथुन को फिल्म ‘सुरक्षा’, ‘हम पांच’ और ‘वारदात’ जैसी फिल्मों ने वो ख्याति नहीं दिलाई जो साल १९८२ में आयी उनकी फिल्म ‘डिस्को डांस’ से उन्हें मिली। इस फिल्म के बाद तो जैसे पूरी दुनिया उनके डांस की दीवानी हो गयी।

ajab-jankari-bollywood-ke-kisse-mithun-chakravarty-was-naksal-before-doing-films

फिर क्या था, बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए किया गया संघर्ष उन्हें धीरे-धीरे सफलता के आसमान पर ले गया और नक्सलवाद में फंसे हुए एक इंसान को बॉलीवुड को बॉलीवुड का डिस्को डांसर बना दिया। मिथुन दा और उनकी मेहनत के लिए एक सलाम तो बनता है दोस्तों।

ajab-jankari-bollywood-ke-kisse-mithun-chakravarty-was-naksal-before-doing-films

दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी बॉलीवुडफिल्मों में आने से पहले एक नक्सलवादी थे मिथुन चक्रवर्ती’ अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा।

दुनिया की कुछ ऐसी अजब गजब रोचक जानकारी जो शायद ही आपको पता होगी |Fact from around the world that you wont believe.

अमिताभ के हाथ का जलना ऐसे बन गया उनका स्टाइल

जब राज कपूर ने भरी पार्टी में राजकुमार को कहा ‘तुम एक हत्यारे हो’

जब संजय दत्त ने भीड़ में मौजूद गुंडों के लिए निकाली थी तलवार

जब संजीव कुमार को अभिनेत्री नूतन ने दिया था जोरदार थप्पड़

Leave a Reply